रोड सेल मजदूरों की बैठक, फोटो 3गिद्दी3-उपस्थित मजदूर गिद्दी(हजारीबाग). रोड सेल मजदूरों की बैठक सोमवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक मंडली के अध्यक्ष रतिलाल मरांडी व राजेश महतो ने की. बैठक में मजदूरों की बकाया मजदूरी, लोडिंग विलंब से भुगतान करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में प्रबंधन से रोड सेल मजदूरों का पहचान पत्र निर्गत कराने की मांग की गयी. कहा गया कि पावर सेक्टर के लिफ्टर मजदूरों का बकाया मजदूरी का हिसाब-किताब गिद्दी सी रोड सेल संयोजक मंडली को आठ दिनों के अंदर प्रस्तुत नहीं करेंगे, तो हाइवा का ढुलाई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जायेगा. बैठक में मुखिया लखनलाल महतो ने कहा कि रोड सेल के मजदूरों को लोडिंग प्लाइंट पर जाने से प्रबंधन द्वारा रोका जा रहा है. यह गलत है. प्रबंधन इस पर पुनर्विचार नहीं करेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में विक्की राइन, गणेश महतो, नेमन यादव, आजाद, श्रीनाथ महतो, त्रिवेणी महतो, भुवनेश्वर बेदिया, चोला राम, धनेश्वर साहू, रामदेव महतो, जगदेव महतो, किटू बेदिया, अर्जुन महतो, नूर अहमद, चंद्रदेव महतो, शनिचर मुंडा, कारीनाथ महतो, प्रभु महतो, मो. जमाल, कौलेश्वर महतो, जयलाल महतो, मनोज महतो, रोहित चौधरी, बाबूलाल बेदिया, नागेश्वर पटेल, हृदय महतो, लीलू महतो, राजू महतो, गुलाम हुसैन, इरशाद अंसारी, रंजीत मुंडा, नारायण महतो, विनय महतो, अभिषेक कुमार, लक्ष्मण बेदिया, केतर मुंडा, कजरू महतो, तुलसी महतो, चुकेंद्र महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

