11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूपी सोरेन के चरणों में नतमस्तक हुए बाबा रामदेव, देखिये नेमरा की तस्वीरें

Baba Ramdev in Nemra: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने योग गुरु बाबा रामदेव कल शनिवार को नेमरा पहुंचे. यहां उन्होंने शिबू सोरेन के परिजनों से मुलाकात की. जब बाबा रामदेव रूपी सोरेन से मिले, तो कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की होगी.

Baba Ramdev in Nemra: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में कल शनिवार को उनके संस्कार भोज का आयोजन किया गया. देशभर से कई हस्तियां संस्कार भोज में शामिल होने और गुरु जी को श्रद्धांजलि देने कल रामगढ़ स्थित नेमरा गांव पहुंचे. योग गुरु बाबा रामदेव भी कल नेमरा आये. यहां उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके पूरे परिवार से मुलाकात की. जब बाबा रामदेव सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से मिले, तो कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की होगी.

दिशोम गुरु मेरे लिए भी गुरु थे – बाबा रामदेव

Image 240
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पत्नी और सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से मिलने पहुंचे, तो वे सीधे उनकी चरणों में नतमस्तक हो गये. इस दौरान उन्होंने कहा “भले ही लोग मुझे योग गुरु कहते हैं, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेरे भी गुरु थे. झारखंड की गाथा दिशोम गुरु के ऊपर टिकी है”. उन्होंने कहा जब भी कोई योग शिविर या अन्य कार्यक्रम किया, शिबू सोरेन उसमें जरूर शामिल हुए.

Baba Ramdev 1
सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत करते बाबा रामदेव

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लाखों की संख्या में नेमरा पहुंचे लोग

Shibu Soren Shradh Karma Photo 1
नेमरा में लोगों की भारी भीड़

मालूम हो कल नेमरा में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लगने के कारण दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने लोग करीब 7-7 किलोमीटर पैदल चल पड़े. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल गुरु जी को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे.

इसे भी पढ़ें

“पहले बाबा साथ छोड़ गये, अब रामदास दा भी…” पढ़िए सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट, छलक पड़ेंगे आंसू

Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग

ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel