Baba Ramdev in Nemra: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में कल शनिवार को उनके संस्कार भोज का आयोजन किया गया. देशभर से कई हस्तियां संस्कार भोज में शामिल होने और गुरु जी को श्रद्धांजलि देने कल रामगढ़ स्थित नेमरा गांव पहुंचे. योग गुरु बाबा रामदेव भी कल नेमरा आये. यहां उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके पूरे परिवार से मुलाकात की. जब बाबा रामदेव सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से मिले, तो कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की होगी.
दिशोम गुरु मेरे लिए भी गुरु थे – बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पत्नी और सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से मिलने पहुंचे, तो वे सीधे उनकी चरणों में नतमस्तक हो गये. इस दौरान उन्होंने कहा “भले ही लोग मुझे योग गुरु कहते हैं, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेरे भी गुरु थे. झारखंड की गाथा दिशोम गुरु के ऊपर टिकी है”. उन्होंने कहा जब भी कोई योग शिविर या अन्य कार्यक्रम किया, शिबू सोरेन उसमें जरूर शामिल हुए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
लाखों की संख्या में नेमरा पहुंचे लोग

मालूम हो कल नेमरा में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लगने के कारण दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने लोग करीब 7-7 किलोमीटर पैदल चल पड़े. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल गुरु जी को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे.
इसे भी पढ़ें
“पहले बाबा साथ छोड़ गये, अब रामदास दा भी…” पढ़िए सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट, छलक पड़ेंगे आंसू
Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग
ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

