18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…पांचवें दिन भी नामांकन के लिए उमड़ी भीड़

अोके…पांचवें दिन भी नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ फोटो फाइल 4पीटीआर-ए से 4पीटीआर-वी तक नामांकन कराने वाले मुखिया प्रत्याशी पतरातू.नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. भीड़ को देखते हुए सुबह नौ बजे से ही उम्मीदवार लाइन में लगने लगे. […]

अोके…पांचवें दिन भी नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ फोटो फाइल 4पीटीआर-ए से 4पीटीआर-वी तक नामांकन कराने वाले मुखिया प्रत्याशी पतरातू.नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही. भीड़ को देखते हुए सुबह नौ बजे से ही उम्मीदवार लाइन में लगने लगे. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया हुई. मुखिया उम्मीदवारों ने सीओ रितेश जायसवाल व वार्ड सदस्य उम्मीदवारों ने बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप को नामांकन प्रपत्र सौंपा. पांच नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 250 वार्ड के लिए अभी तक नामांकन प्रपत्र नहीं प्राप्त हो सके हैं. जबकि पंचायतों में वार्ड सदस्यों की अहम भूमिका है. नामांकन करनेवाले मुखिया प्रत्याशियों में नमीता कुमारी (कोतो), बेबी रानी (हनुमान गढ़ी), सोनी कुमारी (पतरातू), विकास कुमार गुप्ता (शाह कॉलोनी), मंजू देवी (हनुमान गढ़ी), शशिकांत चौधरी (हेसला), मिथिलेश सिंह (पंचमंदिर), निकहत परवीन (सेंट्रल सौंदा), चंद्रावती देवी (सुंदरनगर), अजय सिंह (पालू), सोनम देवी (भुरकुंडा), शकीला बेगम (कटिया बस्ती), मनोज करमाली (हरिहरपुर), रामाकांत कुमार रामू (हेसला), शीला कुमारी (भुरकुंडा), धनेश्वर गंझू (हफुआ), कमला देवी (एके कोलियरी), संतन सिंह (जवाहरनगर), दयानंद प्रसाद (सौंदा बस्ती), लालो देवी (लपंगा), भारती ठाकुर (हनुमान गढ़ी), चरेंद्र बेदिया (बीचा) समेत वार्ड सदस्य में शाह कॉलोनी वार्ड संख्या आठ से शबाना खातून आदि ने नामांकन किये. वाहनों की अधिकता के कारण लगा जाम : फोटो फाइल 4पीटीआर-डब्लू में सुरक्षा में लगी पुलिस, 4पीटीआर-एक्स में रोड में लगा जामनामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रत्याशियों की भीड़ के कारण पतरातू-रांची मेन रोड में बुधवार को भी जाम लगा रहा. प्रत्याशी वाहनों व अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. प्रत्याशियों को मुख्यालय के अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं रहने के कारण वेे वाहन छोड़ कर नामांकन के लिए अंदर गये. इसके कारण मेन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें