23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने नौकरी व वेतन समझौता दिलाया : शंभु

टीम ने नौकरी व वेतन समझौता दिलाया : शंभु राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की सभाराकोमसं फोटो -2 घाटो -2 सभा को संबोधित करते राकोमसं सचिव सह टीम लीडर शंभु व अन्यघाटोटांड़.हमारी टीम ने वादे के मुताबिक मजदूरों को नौकरी की गारंटी के साथ बेहतर वेतन समझौता पूरे एरियर के साथ दिलाया. उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी […]

टीम ने नौकरी व वेतन समझौता दिलाया : शंभु राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की सभाराकोमसं फोटो -2 घाटो -2 सभा को संबोधित करते राकोमसं सचिव सह टीम लीडर शंभु व अन्यघाटोटांड़.हमारी टीम ने वादे के मुताबिक मजदूरों को नौकरी की गारंटी के साथ बेहतर वेतन समझौता पूरे एरियर के साथ दिलाया. उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सचिव सह टीम लीडर शंभु शरण प्रसाद सिंह ने रविवार की देर शाम स्थानीय 12 नंबर चौक में आयोजित सभा में कही. उन्होंने कहा कि विरोधी टीम के लोग मजदूरों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं. वे मजदूरों का भला नहीं चाहते हैं. श्री सिंह ने कहा कि हमने मजदूरों से जो वादे किये थे, चुनाव जीतने के बाद उसे पूरा करने में जुट गये हैं. जमीन के बदले नौकरी पानेवाले मजदूरों की मौत हो जाने पर उनके आश्रितों को नौकरी दिलाने का नियम बनवाया. नौकरी के दौरान मारे गये कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिलाना प्राथमिकता में शामिल है. नौकरी की आयु 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष कराने की दिशा में पहल की जा रही है. श्री सिंह ने हाल में हुए बोनस समझौते के बाबत कहा कि शुरू से ही बोनस का समझौता टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है. 2012 तक मजदूरों को वार्षिक बोनस प्रतिशत में मिलता था. इसके बाद नया फार्मूला बना, जो तीन वर्षों के लिए तय हुआ. कंपनी शुद्ध मुनाफे का 2.95 प्रतिशत राशि बोनस मद में देती थी. इस राशि को टाटा स्टील सहित कोलियरी डिवीजन के मजदूरों में बांटा जाता था. हाल के दिनों में स्थिति बदल गयी है. इस बार एक नये फार्मूला के तहत बोनस का फैसला हुआ. इसमें मजदूरों को कम बोनस मिला. टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने साइन नहीं किया. इसका विरोध अध्यक्ष महेश प्रसाद के नेतृत्व में वेस्ट बोकारो डिवीजन के यूनियन पदाधिकारियों ने किया. श्री सिंह ने मजदूरों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की. संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन 1986 से अब तक इस टीम को नहीं चाहता है. प्रबंधन ने विरोधी ग्रुप के नेता को मजदूर हितों की अनदेखी कर कंपनी को सहयोग करने के लिए सम्मान पत्र दिया था. सभा में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सोनी ने कहा कि टाटा स्टील में पहले के प्रबंधन व आज के प्रबंधन की सोच में काफी अंतर आया है. शंभुशरण प्रसाद सिंह व महेश प्रसाद की टीम ही मजदूरों को उनका वाजिब हक दिला सकती है. सभा में मो अब्बास, त्रिलोकी यादव, बबन सिंह, नवीन सोनी, लव कुमार, प्रदीप कुमार मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखे. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद ने की. सभा में मुख्य रूप से योगेंद्र सिंह, रवि, परमेश्वर राम, अमरजीत प्रसाद, कार्तिक मांझी, आरके पाल, मो मोइन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें