छह जून को बलसगरा में मिलन समारोह का आयोजन फोटो फाइल संख्या 31 कुजू जी : बैठक में उपस्थित लोग बलसगरा.विधानसभा चुनाव में मांडू से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़नेवाले कपिलदेव महतो ने अपने समर्थकों के साथ बलसगरा सामुदायिक भवन में रविवार को बैठक की.
इसकी अध्यक्षता मुखिया रंजीत गंझू ने की. संचालन परमेश्वर महतो ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि कपिलदेव महतो अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर बलसगरा में छह जून को मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. मिलन समारोह में केंद्र व राज्य के मंत्री शामिल होंगे. बैठक में सुरेश राम, दीपक महतो, विशेश्वर महतो, टुसू करमाली, रामदेव महतो, देवनाथ महतो, संतोष महतो, राजू महतो, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र महतो, संतोष प्रजापति, ललकु भोक्ता, जनक महतो, सुकर महतो, उमेश कुमार, जीतेंद्र महतो, सहदेव महतो आदि शामिल थे.