17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिश्राइनमोढ़ा में मंडा धूमधाम से मना

फोटो 24गिद्दी3- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा में मंडा धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया. लोटन सेवा के बाद पुजारी एसएन पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा -अर्चना करायी. छऊ नृत्य का उदघाटन बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में मंडा पर्व […]

फोटो 24गिद्दी3- छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार गिद्दी(हजारीबाग). मिश्राइनमोढ़ा में मंडा धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया. लोटन सेवा के बाद पुजारी एसएन पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा -अर्चना करायी. छऊ नृत्य का उदघाटन बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में मंडा पर्व सदियों से मनाया जा रहा है. इस पर्व के प्रति लोगों में आस्था है. इसके पश्चात कुरकुट्टा व पाली के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. स्थानीय कुआं व तालाब में 100 से अधिक श्रद्धालु स्नान कर कलश में जल भर कर मंदिर पहुंचे. मंडा पूजा के अंत में बनस झूला का आयोजन किया गया. मंडा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां पर पिछले कई दशक से लगातार मंडा होते आ रहा है. मंडा पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सचिव भीम प्रसाद बेदिया, कोषाध्यक्ष सुरेश बेदिया, उपाध्यक्ष दशरथ करमाली, शिवनारायण बेदिया, रमेश बेदिया, सुरेश बेदिया, जगन्नाथ बेदिया, संतोष साहू, घनेनाथ बेदिया, देवकी बेदिया, रामदयाल बेदिया, शिवनाथ बेदिया, हरखू बेदिया, जीतेंद्र मुंडा, इरफान, अली वख्त, निशार आदि का मुख्य योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें