11बीएचयू-10-बनस झूला पर झूलते भक्त, 11-बनस खूंटा की पूजा करती सोखताइन.मेले में जुटे सैकड़ों ग्रामीण. गांव के सुख समृद्धि की प्रार्थना की गयी.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के दाड़ीदाग गांव में मंडा पर्व लोटन सेवा, मच्छरगोथा, पटभंगी के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर 46 भोक्ता व सोखताइनों ने अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. वहीं, पाहन बंशी मुंडा, रामचंद्र, गोड़ाइत मोहन बेदिया की देखरेख में बकरे की बलि देकर गांव के सुख, समृद्धि की कामना की गयी. मौके पर आयोजित मेले में कुरकुट्टा उरीमारी व रामगढ़ से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. इससे पूर्व मेले का उदघाटन मुखिया पथिया देवी व पंसस जयंती देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शिव भक्तों ने अपनी पीठ पर कील चुभाने के बाद बनस झूला पर झूल कर भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति आस्था जतायी. मौके पर अतिथि बीरबल बेदिया, बालेश्वर बेदिया, रामवृक्ष करमाली, योगेश बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, सुदामा बेदिया, देवलाल मुंडा सहित कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में मंडा पूजा समिति के संजीत बेदिया, बबलू बेदिया, राजेंद्र करमाली, मटूक बेदिया, महानंद बेदिया, मनीष बेदिया, जयनाथ बेदिया, गोविंद बेदिया, मोहराम, हितलाल, कमलेश, नरेश, मंतोष, फेकन, छोटू, सत्यनारायण, हरि मंगल, कुंजलाल, राम किशुन, राजेंद्र, सोफी लाल, रामेश्वर आदि का योगदान रहा. मेले में सरना प्रार्थना सभा की ओर से देवलाल मुंडा, श्याम मुंडा, कंचन पाहन, उमेश मुंडा, त्रिवेणी की देखरेख में स्टॉल लगाकर गुड़, चना, शरबत का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
अंगारों पर चल शिव भक्तों ने दिया आस्था का परिचय
11बीएचयू-10-बनस झूला पर झूलते भक्त, 11-बनस खूंटा की पूजा करती सोखताइन.मेले में जुटे सैकड़ों ग्रामीण. गांव के सुख समृद्धि की प्रार्थना की गयी.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के दाड़ीदाग गांव में मंडा पर्व लोटन सेवा, मच्छरगोथा, पटभंगी के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर 46 भोक्ता व सोखताइनों ने अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement