7बीएचयू-4-मेले का उदघाटन करते अतिथि.भदानीनगर. कुरसे पंचायत के कुशियारा गांव में मंडा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर लोटी सेवा, फूलखूंदी आदि कार्यक्रम किये गये. पाहन फूलेश्वर व पुजारी महेश गोसाईं की देखरेख में पूजा हुई. बकरे की बलि देकर गांव की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गयी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि मुखिया रामदास बेदिया, पंसस जनार्दन मुंडा ने मंडा मेले का उदघाटन किया. मौके पर मुखिया रामदास ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से ग्रामीणों में एकता बढ़ती है. सभी एक स्थान पर जुटते हैं. एक-दूसरे को जानने-समझने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर 51 भोक्ता व 101 सोखताइनों ने अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. आयोजन को सफल बनाने में मंडा पूजा समिति के विष्णु ठाकुर, राम कुमार महतो, अशोक महतो, विनोद जायसवाल, राजू महतो, मोहित महतो, अजय सिंह, रामकिशोर महतो, सूरज जायसवाल, नागेश्वर महतो, शंकर महतो, कामेश्वर सिंह, मनोज, निर्मल, संजय, राजन, मुकेश आदि का योगदान रहा. मौके पर जागरण का भी आयोजन हुआ.
धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती है एकता : रामदास
7बीएचयू-4-मेले का उदघाटन करते अतिथि.भदानीनगर. कुरसे पंचायत के कुशियारा गांव में मंडा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर लोटी सेवा, फूलखूंदी आदि कार्यक्रम किये गये. पाहन फूलेश्वर व पुजारी महेश गोसाईं की देखरेख में पूजा हुई. बकरे की बलि देकर गांव की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गयी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement