30बीएचयू-3-संबोधित करते सुखदेव.सयाल में दी झाकोमयू की सभाउरीमारी. सयाल की 10 नंबर भूमिगत खदान के समीप दी झाकोमयू की सभा गुरुवार को मनोज कुमार की अध्यक्षता व मो शहनवाज के संचालन में हुई. यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कोयला मजदूरों से तीन मई को धनबाद के जेलगोड़ा कोलियरी में आयोजित यूनियन के नौवें महाधिवेशन में शामिल होने का आ ान किया. उन्होंने कहा कि यूनियन कोयला मजदूरों की सच्ची हितैषी है. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में कोयला उद्योग के गैर राष्ट्रीयकरण, विनिवेशीकरण, निजीकरण समेत कोयला उद्योग में कमजोर पड़ते मजदूर आंदोलन, पेंशन योजना को साजिश के तहत बंद करने, सेवानिवृत्त मजदूरों व 10 वें वेतन बोर्ड समझौते पर चर्चा की जायेगी. सभा को क्षेत्रीय सचिव नीलकंठ प्रसाद, राजू मल्होत्रा, कैलाश साहू, अमित प्रसाद, मन्नु दास व बालेश्वर महतो ने संबोधित किया. मौके पर रामचंद्र यादव, सुजीत बेदिया, सुरेंद्र यादव, प्रयाग महतो, संजय गुप्ता, अर्जुन साव, कुलदीप उरांव, राजाराम मुर्मू उपस्थित थे.
तीन के अधिवेशन में शामिल होने का आह्वान
30बीएचयू-3-संबोधित करते सुखदेव.सयाल में दी झाकोमयू की सभाउरीमारी. सयाल की 10 नंबर भूमिगत खदान के समीप दी झाकोमयू की सभा गुरुवार को मनोज कुमार की अध्यक्षता व मो शहनवाज के संचालन में हुई. यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कोयला मजदूरों से तीन मई को धनबाद के जेलगोड़ा कोलियरी में आयोजित यूनियन के नौवें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement