29बीएचयू-12-केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा.विद्यालय संगठन ने दी नामांकन करने की अनुमति कक्षा एक से नौ तक में होगा नामांकन.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा (वर्तमान में घुटूवा में संचालित) में वर्ष 2015-16 के लिए नामांकन शुरू करने की अनुमति दे दी है. सूत्रों की मानें, तो केवि भुरकुंडा की जमीन को लेकर प्राचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ उपायुक्त से मिला था. प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को जमीन नहीं मिल पाने के कारण संगठन द्वारा इस वर्ष नामांकन बंद करने की मिली सूचना की जानकारी दी थी. उपायुक्त ने जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. उपायुक्त ने सीओ को निर्देश दिया था. स्कूल प्रबंधन से नामांकन शुरू करने की बात रामगढ़ उपायुक्त ने कही थी. इसके बाद प्राचार्य ने संगठन को उपायुक्त द्वारा मिले आश्वासन की जानकारी दी. इसके बाद संगठन ने स्कूल को नामांकन लेने का निर्देश जारी किया है. प्रभारी प्राचार्या निभा ने बताया कि कोई भी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक, दो, चार, पांच, सात, आठ व कक्षा नौ में नामांकन करा सकता है. 30 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक कार्य दिवस को नामांकन फॉर्म प्राप्त कर उसे भरा जा सकता है. इसकी जानकारी केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. नामांकन शुरू होने की सूचना के बाद से क्षेत्र में खुशी है. लोगों ने शीघ्र ही स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी मांग उपायुक्त से की है.
BREAKING NEWS
केंद्रीय विद्यालय, भुरकुंडा में आज से होगा नामांकन
29बीएचयू-12-केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा.विद्यालय संगठन ने दी नामांकन करने की अनुमति कक्षा एक से नौ तक में होगा नामांकन.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा (वर्तमान में घुटूवा में संचालित) में वर्ष 2015-16 के लिए नामांकन शुरू करने की अनुमति दे दी है. सूत्रों की मानें, तो केवि भुरकुंडा की जमीन को लेकर प्राचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement