23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) न्यू बिरसा परियोजना में अनिश्चिकालीन बंद 11 से

फोटो फाइल उरीमारी 001 में बैठक में उपस्थित लोग.रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक में हुआ निर्णय प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप.उरीमारी. रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा पंचायत की बैठक पोटंगा गांव के चबूतरा के पास अकल मुंडा की अध्यक्षता व बीरबल मुंडा के संचालन में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन को रैयत […]

फोटो फाइल उरीमारी 001 में बैठक में उपस्थित लोग.रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक में हुआ निर्णय प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप.उरीमारी. रैयत विस्थापित मोरचा पोटंगा पंचायत की बैठक पोटंगा गांव के चबूतरा के पास अकल मुंडा की अध्यक्षता व बीरबल मुंडा के संचालन में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रबंधन को रैयत विस्थापित मोरचा द्वारा कई बार मांग पत्र दिया गया है. इस पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. बाध्य होकर मोरचा 11 मार्च से न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना के सभी कार्यों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करेगा. बैठक में संजय करमाली, गिरधारी प्रजापति, मनोज सिंह, संतोष सिंह, पप्पू मुंडा, हांदू मुंडा, विंदेश्वर मुंडा, जानकी मुंडा, रामेश्वर मुंडा, बंधन मुंडा, सन्नी सोरेन, महावीर मुर्मू, ए टुडू, बहादुर मुंडा, शिव शंकर मुंडा, विजय गंझू, कार्तिक मुंडा, कमल सिंह, राजेश कुमार मुंडा, मोहन मुंडा, राजू गंझू, रमेश मुंडा, कृष्णा गंझू, इंद्रनाथ मुंडा, मुकेश मुंडा आदि उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि बकाया 97 नौकरी देने, पोटंगा शिव मंदिर के बगल में कांटा घर का निर्माण, कांटा घर के बगल में कोयला डिपो व रोड सेल बनाने, पोटंगा गेराटोला नाला के सामने चेक पोस्ट का निर्माण, शिव मंदिर के पूरब में नाला के पास परियोजना कार्यालय का निर्माण, रैयतों को शीघ्र पुनर्वास देने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन के बाबत प्रबंधन को पत्र भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें