रामगढ़ : टेक जीवन विकलांग सेवा संघ रामगढ़ के तत्वावधान में छावनी फुटबॉल मैदान रामगढ़ में दिव्यांग क्रिकेट मैच का उद्घाटन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के एचआर राजेश डुंगडुंग, विशिष्ट अतिथि कमल बगड़िया, जेएमएलटीएयू के रामनिरेख दुबे, अभिमन्यू मौजूद थे. पहला मैच रामगढ़ बनाम पतरातू दिव्यांग टीम के बीच खेला गया.
इस मैच को पतरातू की टीम 15 रनों से जीती. खेल की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर राजेश डुंगडुंग ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट का आयोजन करना बेहतर कार्य है. इस तरह के आयोजन से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक मंच है.
जिस पर वे अपनी प्रतिभा को सभी के सामने ला सकते हैं. मौके पर टेक जीवन संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सलूजा, सचिव कुमार, धन्य भाई, सुभद्रा अग्रवाल, शकुंतला देवी, प्रियंका प्रियदर्शनी, अविनाश कुमार रजक, कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक इम्तियाज, सौम्या, चंद्रशेखर आदि लोग मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में तीन टीमों के बीच मुकाबला होगा.