दुलमी/रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव में शनिवार को जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इससे से जुलूस में तैनात मजिस्ट्रेट सह दुलमी सीओ किरण सोरेंग, इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, दारोगा अरुण सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज रामगढ़ में किया गया . वहीं सीओ सहित कई लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद यहां दो गुटों में तनाव की स्थिति हो गयी है.
पथराव की सूचना मिलते ही एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर सहित कई अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि जुलूस में शामिल लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घंटे तक जुलूस को रोके रहे. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग मान गये.
जानकारी के अनुसार, बाजे-गाजे के साथ लोग जुलूस निकाल कर गांव का भ्रमण कर रहे थे. इस बीच जैसे ही जुलूस भतिया टोला पहुंचा. वहां कई घरों की छत पर खड़े कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में तन्नु कुमारी, विवेक कुमार, बबलू कुमार व आशीष कुमार, महेंद्र महतो, कार्तिक मुंडा, पन्नालाल महतो, रोहित महतो, अशोक कुमार, डोमन महतो, मनोज सहित कई लोग घायल हो गये. फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में जुलूस निकाला गया. इस संदर्भ में एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि पथराव में प्रशासनिक पदाधिकारी सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए है. यहां तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है.
… और बच्चा हो गया लापता : जुलूस में हुए पथराव के बाद भगदड़ मच गयी. इस बीच अचानक सुमित कुमार (आठ वर्ष) लापता हो गया. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. बच्चे के पिता बालदेव ठाकुर, मां और अन्य परिजन रोने लगे. लगभग एक घंटे बाद पुलिस ने बच्चे को एक घर से बरामद किया. तब जाकर पुलिस, ग्रामीण व परिजनों ने राहत की सांस ली.
