रामगढ़ : झारखंड की राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर रामगढ़ में जेनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) की शर्मनाक करतूत सामने आयी है. खलारी के एक युवक ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर जान दे दी. रामगढ़ स्टेशन परिसर में आत्महत्या करने वाले इस युवक के शव को जीआरपी ने स्टेशन से बाहर फेंक दिया.
युवक की पहचान खलारी के जितेंद्र राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में खलारी के रहने वाले युवक ने रामगढ़ में आत्महत्या कर ली थी. उसका शव रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला. उसके पास से एक सुसाइडल नोट मिला है, जिससे उसके जान देने की वजह का पता चला.
हालांकि, अभी तक यह नहीं मालूम हो सका है कि खलारी से वह यहां क्यों आया था. उसके साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. बाद में जीआरपी ने जितेंद्र राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रेलवे अस्पताल भेज दिया. इधर, रामगढ़ थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.