10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रहा लोको रनिंग स्टाफ का उपवास आंदोलन, तीन पायलटों की तबीयत बिगड़ी, भर्ती

पतरातू : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर जारी 48 घंटे उपवास आंदोलन के दूसरे दिन तीन पायलटों की तबीयत बिगड़ गयी. वीके सक्सेना, एसके गुप्ता व एसके निराला की जांच वरीय मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस हलदर ने उपवास स्थल पर की. इसके बाद तीनों को एंबुलेंस […]

पतरातू : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर जारी 48 घंटे उपवास आंदोलन के दूसरे दिन तीन पायलटों की तबीयत बिगड़ गयी. वीके सक्सेना, एसके गुप्ता व एसके निराला की जांच वरीय मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस हलदर ने उपवास स्थल पर की. इसके बाद तीनों को एंबुलेंस से पतरातू रेलवे अस्पताल ले जाया गया.
इधर, रनिंग स्टाफ उपवास को जारी रखते हुए ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं. इस दौरान मांगों के समर्थन में और रेलवे बोर्ड व भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर एसोसिएशन के पतरातू शाखा सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन व भारत सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए हैं. इनके द्वारा हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.
कहा कि यदि शीघ्र मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर आरके पांडेय, यूएस चौपाल, अतुल कुमार, रामानंद सागर, संतोष कुमार, महबूब आलम, एमएन बान, यूके राय, संजय महतो, कृष्णा कुमार, एके राय, सुनील कुमार, दिलीप कुमार उपस्थित थे.
लोको पायलट केएन राजू की मौत: तमिलनाडु के एर्नाकुलम में उपवास आंदोलन में शामिल लोको पायलट केएन राजू की मौत के बाद यहां के रनिंग स्टाफ में भी गुस्सा है. लोगों ने कहा कि इनकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ रेल प्रशासन व भारत सरकार है. स्पष्ट किया गया कि जब तक मांगों को नहीं माना जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. इधर, राजू के निधन पर शोक सभा की गयी.
रेल कर्मियों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन: पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन पतरातू शाखा की बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश ने की. बैठक में ओम प्रकाश ने कहा कि यूनियन रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हमेशा आंदोलनरत रहा है. समस्याओं के समाधान के लिए लगातार सकारात्मक काम किया जा रहा है.
बैठक में पतरातू रेलवे के जर्जर आवास, सड़क व नाली की समस्या पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में शाखा एक के सचिव आरएन चौधरी, शाखा दो के सचिव एसडी पोद्दार, पीएल ठाकुर, नेपाल यादव, धनेश्वर महतो, ओंकार चौधरी, आरएल पासवान, कपिल रजक, रेखा पांडेय, बबलू, केके प्रसाद, एसके गुप्ता, जितेंद्र, ग्रेस तिग्गा, मोजेश बारा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें