Palamu Crime: मेदिनीनगर (पलामू)-झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में अपराधियों ने दो हाइवा और एक पोकलेन को फूंक डाला. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वाहन पचास फीसदी जल चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. हरिहरगंज के तेंदुआ से कुल्हिया तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसी कार्य में लगी हाइवा और पोकलेन को अपराधियों ने जला दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सात-आठ की संख्या में अपराधी घटना स्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने हाइवा और पोकलेन में आग लगा दी और चलते बने.
अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही पुलिस
ललन यादव ठेकेदार है. दोनों हाइवा और पोकलेन ठेकेदार ललन यादव की बतायी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाया, लेकिन वाहन 50 प्रतिशत जल गया है. सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. अपराधियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. ये घटना सोमवार देर रात की है.
सात-आठ की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ी दो हाइवा और एक पोकलेन को सात-आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने फूंक डाला. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे कौन है? इसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. दोनों हाइवा और पोकलेन ललन यादव के घर से कुछ दूर स्कूल के पास लगी हुई थी. घटना स्थल बिहार सीमा से सटा हुआ है. सड़क निर्माण कंपनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ