पलामू- गढ़वा व यूपी में हुई चोरी के 14 मामलों का पुलिस ने किया खुलासा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मेदिनीनगर व गढ़वा में हुई 14 चोरी के मामलों को खुलासा किया है. इस मामले में मां- बेटे सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 30 ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी का गहना बरामद किया है.पुलिस ने 23 वर्षीय राजा कुमार उर्फ राजा डोम, 19 वर्षीय लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम, 19 वर्षीय आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम, उसकी मां 45 वर्षीय सुनीता देवी व 18 वर्षीय आशु चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीषमा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ मेदिनीनगर, पुलिस निरीक्षक चैनपुर व शहर थाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सोमवार की देर रात को कुछ संदिग्ध लोगों को चोरी किये जाने के औजार के साथ पकड़ा गया. पूछताछ करने पर बताया कि इन लोगों ने मेदिनीनगर शहर, चैनपुर, गढ़वा व उत्तरप्रदेश के कई घरों में घर का ताला तोड़कर गहना, जेवरात व पैसा चोरी करने की बात बतायी. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया है.अपराधी आकाश कुमार के पास से सोने का मंगलसूत्र, कान का झूमका, अंगूठी, चांदी का पायल व बिछिया, आशु कमार के पास से सोने का लॉकेट, जितिया, सोने के कान का एक जोड़ा किल, नाक का रिंग, लक्ष्मी गणेश का सिक्का, राजा कुमार के पास से सोने का दो तल्ला झुमका, सोने का बजरंगबली का लॉकेट, अंगूठी, पायल, बिछिया, लक्की कुमार के पास से सोने का मांगटिका, गले का चैन, चांदी का बिछिया, पायल, चांदी का सिक्का बरामद किया गया है. इन लोगों के पास ताला तोड़ने का औजार बरामद किया गया है. राजा कुमार, लक्की कुमार व आकाश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी राजा कुमार के खिलाफ शहर थाना में सात मामले दर्ज हैं. लक्की कुमार के खिलाफ एक व आकाश कुमार के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं. राजा कुमार व आकाश कुमार चोरी के मामले में 15 अगस्त को ही जेल से छूटे हैं. आकाश कुमार शादी करके अपनी पत्नी को रांची के चिरौंदी में रखता है. चोरी किया गया सामान को अपर बाजार के किसी दुकान में बेचा है. पुलिस जिसकी जांच कर रही है. राजा की बहन के पास भी चोरी किया गया सामान के बारे में जानकारी मिली है. लेकिन वह अभी फरार है. गिरफ्तार अपराधियों ने चैनपुर के दो, मेदिनीनगर में छह, उत्तर प्रदेश दुद्धी थाना के एक व गढ़वा के पांच घरों में चोरी करने की बात स्वीकारी है. छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, पुलिस निरीक्षक सदर व शहर, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

