लीगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से गांव गरीब तक कानून की जानकारी मिलेगी. अमित आकाश
प्रतिनिधि: मेदिनीनगर. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने रांची से 72 डीएवी स्कूल में रविवार को लीगल लिट्रेसी क्लब का ऑनलाइन उदघाटन किया गया. इस अवसर पर चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में भी सिविल कोर्ट डालटनगंज के सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित आकाश सिन्हा के द्वारा लीगल लिट्रेशी क्लब का शुभारंभ किया गया. मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित आकाश सिन्हा ने कहा कि लीगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से गांव गरीब तक कानून की जानकारी मिल सकेगा. स्कूली बच्चे को क्लब में जो जानकारी दी जायेगी. वे अपने आस पड़ोस के लोगों के बीच बताने का काम करेंगे. जिससे अंधविश्वास, कुप्रथा, समाजिक कुरीति पर अंकुश लगेगा. लोग अधिकार व कर्तव्य के प्रति सजग होंगे. बाल श्रम, बाल बिबाह, दहेज प्रतिषेध, कन्या भ्रूण हत्या, ह्यूमैन ट्रैफिकिंग, एनडीपीएस, नशा उन्मूलन, महिला घरेलू हिंसा, पीड़ित प्रतिकर अधिनियम, डालसा से प्रदत सुविधा की जानकारी आदान प्रदान करेंगे. वर्ग नौ व 11 के बच्चे को लिट्रेसी क्लब में रखा जायेगा. डीएवी के बच्चे लोगों में जागरूकता लायेंगे. सम्प्रेषण गृह में रह रहे बच्चे को पेंटिग में राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार देकर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा सम्मानित किया गया. बच्चे के जगह सम्प्रेषण गृह के सुप्रिडेंट ने पुरस्कार ग्रहण किया. उक्त बच्चा को बेहतर पेन्टिग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. मौके पर डीएवी स्कूल के शिक्षक व नोडल ऑफिसर लीगल एड क्लिनिक राकेश कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय,असिस्टेंट, वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज, पीएलवी करण थापा, शैलेन्द्र कुमार तिवारी,डालसा पलामू के असिस्टेंट संजीव कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है