हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल के कपरूरी मैदान में मानव विकास समिति बिहार के तत्वावधान में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. इस शिविर में काफी भीड़ देखी गयी. मरीजों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉलों में कई रोग विशेषज्ञ दल मौजूद थे, जिसमें मलेरिया, टीकाकरण, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, कुपोषण उपचार, नेत्र रोग के स्टॉल शामिल है. सभी स्टॉलों में संबंधित रोग चिकित्सक मौजूद थे.
विकलांगता जांच स्टॉल में कई विकलांगों को जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया. सभी स्टॉलों का मॉनिटरिंग पलामू सीएस राणा जितेंद्र कुमार सिंह व हुसैनाबाद स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह व डॉ एसके रवि कर रहे थे. शिविर में मुख्य रूप से महिला चिकित्सक डॉ राहत निजाम, नीलम होरो, एसइ होरो, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ मोतीउर्र रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार सिंह, एके सिंह, आर के झा, निशार आलम, पवन कुमार, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ चंद्रमोहन समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

