नौडीहा बाजार. नौडीहा बाजार थाना की पुलिस ने बिहार सीमावर्ती इलाके में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने वन कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में कुछ तस्करों के द्वारा अफीम की खेती करायी जा रही है.इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वन कर्मियों के साथ कुहकुह कला सहित अन्य गांवों में छापामारी किया. इस दौरान करीब 10 एकड़ में लगे अफीम की खेती को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक छतरपुर द्वारका राम के अलावे नौडीहा बाजार थाना पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

