हरिहरगंज. गुरुवार को एनएच 139 फोरलेन सड़क पर कौवाखोह के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गढ़वा जिले के झुरा गांव निवासी 60 वर्षीय अरुण कुमार तिवारी के रूप में हुई है. घायलों में पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव की सुनीता देवी, विजय कुमार पांडेय, सरोज देवी और एक अन्य सुनीता देवी शामिल हैं. वहीं सोनी देवी को मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो (जेएच 14 डी 2252) पर सवार सभी लोग रिश्तेदार के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे. ओवरटेक के कारण हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक हाइवा ट्रेलर (बीआर 24 जीबी 6211) को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रेलर चालक ने वाहन को बायीं ओर मोड़ दिया. इससे ट्रेलर और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए. हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरुण कुमार तिवारी को मृत घोषित कर दिया. विजय पांडेय और सरोज देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

