पाटन. थाना क्षेत्र के कुंवरबांध स्थित एक खलिहान में अचानक आग लग गयी. इसमें खलिहान में रखा चार किसानों का पुआल जलकर खाक हो गया. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12: 45 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, सअनि महेंद्र रजक घटना स्थल पहुंचे और अग्निशमन की बुलाकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक पुआल जल खाक हो चुका था. इस घटना में सफरूल इस्लाम, मनौव्वर आजाद, अकबर महफूज, मुजबुल्लाह अंसारी का पुआल जल कर खाक हो गया.इससे इन किसानों के समक्ष पशुचारा का संकट उत्पन्न हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

