कोडरमा बाजार : विधायक डॉ नीरा यादव गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मृतकों के परिजनों से मिली और उन्हें ढांढस बंधाया. विधायक ने जयनगर निवासी और संघ से जुड़े दिवंगत भाजपा नेता रामकिशुन सिंह के आवास पर पहुंची और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी.
वहीं सलैया स्थित राजकुमार यादव की मां के आकस्मिक निधन पर विधायक ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की. इसके अलावे सौंदेडीह निवासी अर्जुन यादव के दिवंगत दादा, बरसोतियाबर के युवा व्यवसायी दिवंगत राजा सिंह के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके अलावे विधायक डॉ नीरा यादव अनंतडीह और लरियाडीह भी पहुंची. शोकाकुल परिजनों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट की.