पाटन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के पाटन मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगाभ्यास द्वारा योग के महत्व को भी बताया गया. वहीं नावा जयपुर ,सूठा सहित अन्य पंचायतों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया.
पाटन किशनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय, काला पहाड़ मध्य विद्यालय, सिक्की कला अपग्रेडेड हाई स्कूल में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास कराया गया. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ,सीओ विमल सोरेन, गोविंद मिश्रा, डॉ जुबेर अहमद, मुकेश कुमार, प्रियेश कुमार, बसंत राम, पंकज कुमार, मनोरंजन प्रसाद ने योग शिविर में हिस्सा लिया.किशनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, काला पहाड़ में मुखिया लक्ष्मण राम, मुखिया सरिता देवी ,मुखिया रामप्रवेश प्रसाद के नेतृत्व में भी योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास कराया. वहीं थाना प्रभारी नूतन मोदी, एएसआइ राजकुमार शर्मा दल बल के साथ योग शिविर का निरीक्षण करते रहे.