प्रतिनिधि, पाकुड़. प्यादापुर रेलवे फाटक पर इन दिनों जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. राहगीरों का कहना है कि रेलवे फाटक के समीप मालवाहक गाड़ियों के रुकने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों को 20 से 25 मिनट तक फाटक के दोनों ओर खड़ा रहना पड़ता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्कूली बच्चे भी इस जाम में फंस जाते हैं. वहीं, कार्यालय जाने वाले लोग और आम राहगीर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. कोयला लोडिंग के लिए पाकुड़ की ओर से लोटामारा साइडिंग तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन होता है. इसी दौरान प्यादापुर के पास स्थित रेलवे फाटक पर अक्सर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है, जिससे समस्याएं और बढ़ जाती है. लोगों का कहना है कि पहले ऐसी स्थिति नहीं होती थी. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पहले इंटरलॉकिंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब इआइ पैनल सिस्टम लागू होने के बाद इंटरलॉकिंग शुरू हो गयी है. ऐसे में रेल लाइन पूरी तरह क्लियर रहने पर ही गार्ड को सिग्नल मिल सकता है, जब तक रेल गेट बंद नहीं किया जाता, तब तक ट्रेन को सिग्नल जारी नहीं होता. लाइन ब्लॉक जैसी स्थिति में ट्रेन को रोकना पड़ता है, जिससे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है. बताया कि समस्या के समाधान के लिए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. आम जनता और स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी न हो, इसके लिए गेटमैन को आपातकालीन स्थिति में तुरंत गेट खोलने के निर्देश दिए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

