24 मार्च फोटो संख्या-03 कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, पाकुड़ सड़क सुरक्षा की टीम ने सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय बिल्टू के छात्र-छात्र व शिक्षकों को सड़कों पर जिम्मेदारी के साथ चलने के ज्ञान से अवगत कराया. टीम के सदस्यों ने यातायात के नियमों जैसे हेलमेट सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है की जानकारी दी. वाहन चलाते समय आवश्यक कागजात साथ में लेकर चलने की अपील की. बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. कहा कि हेलमेट सुरक्षा कवच है. वाहन चलाते समय इस अवश्य लेकर चलना चाहिए. दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण घटित होती है. यदि लापरवाही ना बरती जाए तो दुर्घटनाएं कम होगी. वहीं इसके अलावा हिट एंड रन, गुड समेरेस्टन के तहत सरकार से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर 2 लाख एवं गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार रुपये सरकार की ओर से दी जाती है. रोड एनालिस्ट अजहद अंसारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता छात्रों को सड़कों पर जिम्मेदारी से चलने के लिए आवश्यक ज्ञान से लैस करती है. युवा अक्सर यातायात नियमों की समझ की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं. छात्रों को सावधान और सतर्क करना जागरुकता का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अमित कुमार राम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है