प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. बीडीओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि छह दिसंबर को आयोजित वितरण दिवस पर अधिक से अधिक लाभुकों को अनाज वितरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूर्ण करायें. लाभुकों के लिए प्राप्त धोती-साड़ी का समयबद्ध एवं सुचारु वितरण करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि सभी पात्र परिवारों तक उसका लाभ समय पर पहुंच सके. किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर पंजीकरण प्रपत्रों को एमओ के माध्यम से जमा करने पर भी जोर दिया गया. बैठक में एमओ राजेश कुमार हांसदा, बीडब्ल्यूओ केसी दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

