Advertisement
छात्र सहित दो की मौत, 13 जख्मी
हिरणपुर व पतना में सड़क हादसा स्कॉर्पियो के धक्के से छात्र की मौत पतना : रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया स्थित स्टाई स्पोटिंग क्लब मैदान में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ जाने से एक सात वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक एक बगैर नंबर के स्कॉर्पियो के चालक मैदान […]
हिरणपुर व पतना में सड़क हादसा
स्कॉर्पियो के धक्के से छात्र की मौत
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया स्थित स्टाई स्पोटिंग क्लब मैदान में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ जाने से एक सात वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक एक बगैर नंबर के स्कॉर्पियो के चालक मैदान में गाड़ी ऑनर को को ड्राइविंग सिखा रहा था. इसी दौरान सीतापहाड़ चर्च स्थित स्कूल जा रहे केजी के छात्र मो मजारूल को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस : आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ के तलबड़िया चौक जाम कर दिया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार जमा हो गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं मामला बढ़ता देख मौके पर प्रखंड बीडीओ मुकेेश कुमार भी पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम किये हुए थे. देर शाम प्रशासन व ग्रामीणों के बीच आपसी बैठक कर समझौता हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement