Advertisement
जमीन मालिक ने रोका निर्माण कार्य
पाकुड़ : सदर प्रखंड के केकेडीएम हाइ स्कूल से इस्लामपुर तक बनने वाली आरइओ सड़क निर्माण कार्य को जमीन मालिक जुल्लुर रहमान ने सड़क पर खंबा गाड़ कर बंद करा दिया. जुलुर रहमान का कहना है कि संवेदक जिस जगह सड़क निर्माण कार्य करा रहा वह मेरी निजी जमीन है. पहले भी संवेदक व अभियंता […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के केकेडीएम हाइ स्कूल से इस्लामपुर तक बनने वाली आरइओ सड़क निर्माण कार्य को जमीन मालिक जुल्लुर रहमान ने सड़क पर खंबा गाड़ कर बंद करा दिया. जुलुर रहमान का कहना है कि संवेदक जिस जगह सड़क निर्माण कार्य करा रहा वह मेरी निजी जमीन है.
पहले भी संवेदक व अभियंता को मापी करने को कहा गया था. लेकिन संवेदक ने सड़क का मापी कराये बगैर कार्य को शुरू कर दिया. वहीं जमीन मालिक सड़क निर्माण कार्य को बंद कर देने की सूचना पर सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता शोभा कांत सिंह एवं संवेदक के कर्मचारी स्थल पर पहुंच जमीन मालिक जुल्लुर रहमान को घंटों समझाने-बुझाने के बाद भी खंबा को नहीं हटाया जा सका. जिस कारण सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह बाधित रहा.
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने कहा की उक्त सड़क से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं. आम जनता को सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहिए.
विकास कुमार, सहायक अभियंता
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
संवेदक द्वारा अभी तक थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. सड़क निर्माण कार्य कराने में पुलिस प्रशासन पुरा सहयोग करेगी. फिर भी पुलिस बल को वस्तु स्थिति जानने के लिए गांव भेजा गया है.
लव कुमार, थाना प्रभारी
आवागमन हुआ बाधित
जुलुर रहमान ने सड़क के बीचों-बीच खंबा गाड़ दिया है. जिस कारण चार चक्का वाहनों का आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. उक्त स्थल पर जीप, ऑटो, रिक्सा भी नहीं चल पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement