पाकुड़ नगर : रेल बजट में पाकुड़ जिले वासियों को काफी उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन से रेल विभाग को करोड़ों रूपये का राजस्व पहुंचता है. लेकिन जिस तरह जिले वासियों को रेल विभाग से फायदा होना चाहिए, वैसा फायदा नहीं मिल रहा है.
पाकुड़ से सीधे दिल्ली के लिए एक अदद ट्रेन तक नहीं है. दिल्ली जाने के लिए हावड़ा या बरहरवा हो कर जाना पड़ता है. इस बार केंद्र की भाजपा सरकार से जिले वासियों को कई उम्मीदें हैं. इस बारे में जिले के अधिवक्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है…..