पाकुड़ : झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल समागम के तहत खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया गया. आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत आदिवासी बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर व बुके देकर किया गया.
वहीं खेलकुद प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर दौड़, सुई-धागा, बोरा रेस, जलेबी रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित क्विज, विज्ञान प्रर्दशनी आदि का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बच्चों में खेल को बढ़ावा देने हेतु लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके. उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल सिखाने के लिए शिक्षक को भी बच्चों के साथ खेलना होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार खेल-खेल में भी पढ़ाने की बात कह रही है. वही जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि बच्चे खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य संवार सकते हैं. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना करियर बना सकते हैं. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडेय, डीइओ बालेश्वर साहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, बीइइओ राम नरेश राम, राजेंद्र प्रसाद ने भी बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित किया.