23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर के सीमपुर में खुला कोल्ड स्टोरेज

महेशपुर : प्रखंड के सीमपुर गांव में शिवसिंधू शीत गृह का शुभारंभ होना न सिर्फ महेशपुर प्रखंड बल्कि पूरे पाकुड़ जिले के लिए खुशी व गौरव की बात है. यह बातें उपायुक्त पाकुड़ दिनेश चंद्र मिश्र ने महेशपुर प्रखंड के सीमपुर गांव में शिवसिंधु स्टोरेज प्राइवेट सिस्टम लिमिटेड के शीत गृह के उद्घाटन के अवसर […]

महेशपुर : प्रखंड के सीमपुर गांव में शिवसिंधू शीत गृह का शुभारंभ होना न सिर्फ महेशपुर प्रखंड बल्कि पूरे पाकुड़ जिले के लिए खुशी व गौरव की बात है. यह बातें उपायुक्त पाकुड़ दिनेश चंद्र मिश्र ने महेशपुर प्रखंड के सीमपुर गांव में शिवसिंधु स्टोरेज प्राइवेट सिस्टम लिमिटेड के शीत गृह के उद्घाटन के अवसर पर कही. शीत गृह का उद्घाटन उपायुक्त श्री मिश्र ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया. मौके पर उपायुक्त के साथ बैंक

ऑफ इंडिया धनबाद जोन के महाप्रबंधक सीएस सहाय, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, बीडीओ पूर्णिमा कुमारी, पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, उपप्रमुख रामचंद्र साहा भी मंचासीन थे. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में कृषक, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक पार्टी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. उपायुक्त पाकुड़ श्री मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि इस शीत गृह के

प्रारंभ होने से जल्द नष्ट होने वाले कृषि उत्पादों को लंबे समय तक के लिए संरक्षित रखा जा सकेगा. उपायुक्त ने शीत गृह के प्रबंधक एवं संबंधित लोगों से कहा कि शीत गृह में अत्याधुनिक यंत्रों को लगाया गया है जिसमें काफी खर्च आया होगा. इस शीत गृह में अधिक से अधिक किसान अपने कृषि उत्पादों को रख सके.

इसके लिए जरूरी है कि आपके और किसानों के बीच आपसी तालमेल बनी रही. क्षेत्र के किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके हित का ख्याल रखना भी आपकी बड़ी जिम्मेवारी है. वहीं एसडीओ, डीएसपी, जिप अध्यक्ष, पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन रतन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत शिवसिंधू स्टोरेज सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के विमला देवी, रिचा सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, बीके सिंह, विरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें