14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल तक शहरी पेयजलापूर्ति योजना पूर्ण करने के निर्देश

बैठक कर डीडीसी ने संवेदक को दिये निर्देश काम समय पर पूरा नहीं होने पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता पर होगी प्राथमिकी दर्ज पाकुड़ : उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की. जिसमें कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अधिकारी […]

बैठक कर डीडीसी ने संवेदक को दिये निर्देश

काम समय पर पूरा नहीं होने पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता पर होगी प्राथमिकी दर्ज
पाकुड़ : उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की. जिसमें कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अधिकारी मौजूद थे. जिसमें श्री टोप्पो ने संवेदक दोसियन के रक्षित दोशी को माह अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा, अप्रैल तक शहरी जलापूर्ति योजना का काम पूर्ण नहीं किया गया तो कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
वहीं दोसियन कंपनी द्वारा कहा गया कि माह अप्रैल तक हर हाल में कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2012 में शहरी पेयजलापूर्ति योजना का कार्य प्रारंभ दोसियन कंपनी द्वारा किया गया था. लगभग 4076.38 लाख की लागत से बनने वाले शहरी पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण कराया जाना था.
परंतु कंपनी की लापरवाही के कारण तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं किया जा सका. इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कंपनी को हलफनामा दायर करने के लिए नोटिस जारी किया गया था. जिस पर कंपनी ने अप्रैल तक कार्य पूरा करने हेतु हलफनामा दायर किया है. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडे व उपाध्यक्ष देवेंदु मंडल द्वारा धीमी गति पर संवेदक को फटकार भी लगायी गयी. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें