पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का रविवार हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता करते एसपी अजय लिंडा ने 10 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है. बैठक में पांच फरारी कुख्यात अपराधी को एक महीना के अंदर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये. वहीं 20 मामले ऐसे चिन्हित किये गये हैं, जिसे स्पीडी ट्रायल के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने 11 फरवरी को 20 मामलों के गवाह को थाना प्रभारी के द्वारा लाने के निर्देश दिया. बैठक में कुल 80 मामले सामने आये. इसमें हत्या के एक, मार्ग लूट एक, गृह भेदन एक, चोरी के नौ, अपहरण तीन, बलात्कार चार, रंगदारी के एक, ठगी के दो, दहेज प्रताड़ना के तीन, महिला प्रताड़ना के तीन, मोटर दुर्घटना 13, छेड़खानी दो, मानव तस्करी दो एवं विविध 35 मामले प्रस्तुत किये गये. इसमें कुल 95 मामले का निष्पादन किया गया.
एसपी ने सभी थानेदारों को नक्सल प्रभावित प्रखंड लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा में एलआरपी चलाने का निर्देश दिया. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिये. मौके पर मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक एस एस तिवारी, नागेंद्र पासवान, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, लव कुमार, बी के सिंह, बाबुवंशी साव, खद्दी कुजूर सहित अन्य मौजूद थे.