जिले के 128 पंचायतों में प्रति पंचायत सौ-सौ कंबल व नगर पंचायत के 19 वार्डों में 30-30 कंबल किया जाना है वितरणफोटो संख्या 2 – कंबल की खरीददारी करते ग्रामीण.फोटो संख्या 3- कार्यालय की शोभा बढाता सरकारी कंबल.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए शासन-प्रशासन नि:शुल्क कंबल मुहैया कराने में अपने को सफल साबित नहीं कर पाया है. सरकारी कंबल जहां पंचायत भवनों एवं नगर पंचायत कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी ओर ठंड से निजात पाने के लिए ग्रामीण बाजार से कंबल खरीदने को विवश हैं. प्रशासन द्वारा सरकार के स्तर से भेजे गये 12,800 कंबलों को जिले के 128 पंचायतों के सौ-सौ लाभुकों के बीच कंबल का वितरण होना है. जबकि नगर पंचायत के 19 वार्डों में 30-30 कंबल मुहैया कराये गये हैं. अब तक कंबल का वितरण नहीं से व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. ————————————————————–क्या कहना है प्रशासन काजिले के प्रत्येक पंचायतों में सौ-सौ कंबल मुहैया कराये गये हैं. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कंबलों का वितरण चयनित लाभुकों के बीच नहीं किया जा सका. एक सप्ताह के अंदर सभी कंबलों का वितरण कराया जायेगा. ये बातें सामाजिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक निदेशक प्रमोद झा ने कही. ————————————————————–क्या कहा नपं अध्यक्ष नेप्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्डों में 30-30 कंबल का वितरण कराने को लेकर कंबल मुहैया कराया गया है. कुछ कंबल का वितरण किया गया है और शेष कंबलों का वितरण दो दिन बाद से संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों के माध्यम से कराया जायेगा. ये बातें नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय ने कही.
ओके ::::: कंबल बढ़ा रहे कार्यालयों की शोभा
जिले के 128 पंचायतों में प्रति पंचायत सौ-सौ कंबल व नगर पंचायत के 19 वार्डों में 30-30 कंबल किया जाना है वितरणफोटो संख्या 2 – कंबल की खरीददारी करते ग्रामीण.फोटो संख्या 3- कार्यालय की शोभा बढाता सरकारी कंबल.प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए शासन-प्रशासन नि:शुल्क कंबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement