फोटो.झाल मुरही व पानीपुरी वितरण करते बच्चे. किस्को. व्यावसायिक शिक्षा के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ के बच्चों को पानी पूरी व झाल मुरही बनाने का प्रशिक्षण दिया गया.यह प्रशिक्षण कक्षा 06 से 08 के छात्र-छात्राओं को दिया गया. स्थानीय कारीगर ओमप्रकाश महतो व विद्यालय के शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने बताया कि विद्यालय में गुरुवार को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत नो बैग डे मनाया गया. इस दौरान बच्चे बगैर बैग के विद्यालय पहुंचे एवं विद्यालय पहुंचकर पानीपूरी का प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देना व भविष्य में आत्मनिर्भर व स्वरोजगार हेतु तैयार करना है. वही प्रशिक्षण के बाद बच्चों द्वारा बनाए गए पानीपुरी का स्टॉल लगाकर शिक्षको व अतिथियों को खिलाया गया व बच्चों को शिक्षा व अनुशासन के आधार पर 16 बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक सिंकू प्रसाद केसरी, दीपशिखा मिंज,सबनम कुजूर,विकास कुमार व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है