9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैल चोर गिरोह का फर्दाफाश, लोहरदगा में दो लोगों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

लोहरदगा में बैल चोर गिरोह का फर्दाफाश हो गया है, भनक लगते ही ग्रामीण सड़क पर आ गये. वाहन सहित चालक व खलासी को धर दबोचा.

ग्रामीणों की सतर्कता से बैल चोर गिरोह का फर्दाफाश हो भी गया. ग्रामीणों ने मंगलवार अहले सुबह बैल लदे एक पिकअप वाहन एमएच 12 टीआरडीएसएस 044 को पकड़ा, जिसमें बैल लदे हुए थे. वाहन के चालक व खलासी को ग्रामीणों को बांध कर रखा तथा बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बांसजोर प्रखंड के जामडीह का दो बैल, ठेठइटांगर प्रखंड के केरेया का एक बैल पिकअप वाहन में लाद कर रखा गया था.

वहीं जलडेगा प्रखंड के लोंबोई टांगरा टोली से दो बैल एवं करमापानी से एक बैल चोरों द्वारा लाकर पेड़ के नीचे बांध कर रखा गया था.किंतु इससे पहले कि वह बैलों को ले जायें, ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी.भनक लगते ही ग्रामीण सड़क पर आ गये आ गये और वाहन सहित चालक व खलासी को धर दबोचा.

वहीं मौके का फायदा उठाकर गिरोह के दो लोग बाइक से फरार हो गये.गुस्साये लोगों ने चालक व खलासी को बांध दिया और थाने को सूचना दी. ग्रामीणों के पूछने पर ड्राइवर व खलासी ने अपना नाम अरविंद एक्का और संजय एक्का ग्राम सलगापोछ ठेठईटांगर बताया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फिलिप मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार करते हुए पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया.

बताया जाता है कि बाइक से भागे मुख्य अरोपी सिसई क्षेत्र का है. पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है तथा भागे आरोपीयों को गिरफ्तार करने की प्रयास कर रही है. मालूम हो कि कुछ दिनों से लोमबोई के साथ प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से लगातार मवेशी चोरी करने का मामला प्रकाश में आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें