बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट नौ से लोहरदगा. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष खेल और मनोरंजन का भव्य संगम बनने जा रहा है. नौ से 13 फरवरी तक बीएस कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में होने वाला यह आयोजन जिले के खेल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ेगा. टूर्नामेंट में जहां देश के नामी क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, वहीं फिल्मी जगत की चर्चित हस्तियां भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह आयोजन न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों, बल्कि आम जनता के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा. खेल के साथ सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन नौ फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें रूसी बैंड वायलिन थीम पर प्रस्तुति देगा. 10 फरवरी को भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने गीत-संगीत से समां बांधेंगी. वहीं 13 फरवरी को समापन समारोह में क्रिकेट जगत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को मंच देना है. आयोजन समिति के अनुसार सुरक्षा, दर्शक सुविधा और खिलाड़ियों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह आयोजन लोहरदगा को खेल और सांस्कृतिक मानचित्र पर नयी पहचान दिलायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

