Advertisement
लंबित योजनाओं को जल्द से-जल्द पूरा करें : सीमा दीपिका
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तर पर 13वें वित्त आयोग की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने, मनरेगा द्वारा संचालित योजनाएं (जो नरौली, गजनी एवं हनहट पंचायत में अधूरी है) जो अधूरी है, उन्हें पूर्ण करने का निर्देश दिया […]
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तर पर 13वें वित्त आयोग की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने, मनरेगा द्वारा संचालित योजनाएं (जो नरौली, गजनी एवं हनहट पंचायत में अधूरी है) जो अधूरी है, उन्हें पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही 14वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में कृषि विभाग से पांच हेक्टेयर में चना, तीन हेक्टेयर में मटर, 42 हेक्टेयर में गेहूं व 30 हेक्टेयर में सरसो की खेती का लक्ष्य रखा गया है. कृषि यंत्र वितरण के लिए प्रखंड से सूची बना कर जिला भेजना है, उस पर भी चर्चा की गयी.
पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में विजय भारती ने बताया कि बीपीएल परिवारों के बीच गाय का वितरण करना है. उसका लिस्ट बना लिया गया है. जल्द ही लाभुकों के बीच गाय का वितरण किया जायेगा. बाल विकास की समीक्षा के क्रम में पर्यवेक्षिका द्वारा बताया गया कि लक्ष्मी लाडली योजना का फॉर्म बदल गया
है. जिन लोगों का लक्षमी लाडली के तहत आवेदन जिला से स्वीकृत हुआ है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. बाकी लोगों को नया फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया. बैठक में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की ओर ध्यान दिलाया गया. काम को जल्द पूरा करने की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जगह के अभाव में पदाधिकारी एवं कर्मी अलग-अलग स्थानों पर बैठते हैं, जिसके कारण लोगों को अपना काम कराने में परेशानी होती है.
कहा गया काम में लापरवाही नहीं बरते, नहीं तो कार्रवाई होगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्नी उरांव, उप प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, मुखिया गौतरी देवी,पिंकी उरांव, कर्मचंद भगत, सूरजमनी उरांव, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, बीपीआरओ सुनील चंद्र कुंवर, एतवा पहान, पंचायत सचिव रेयाज आलम, सुनील मिंज, प्रमोद पंडा, दुर्गा भगत,परवेज अख्तर, हिबजुल रहमान, पंचम उरांव, गुहा उरांव व नंदा भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement