लोहरदगा : वीर बुधू भगत की जयंती के मौके पर उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री अधिकारियों के साथ पहुंच कर मैना बगीचा स्थित वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, लेकिन उपायुक्त के जाते ही कुछ लोगों ने प्रतिमा से माला (अधिकारियों द्वारा पहनाये गये माले) को उतार दिया़
कुछ लोगों ने इसका कारण जानने का प्रयास किया, तो कहा गया कि प्रतिमा पर माल्यार्पण पाहन पुजार के पूजा पाठ के बाद होता है, इसलिए इसका कोई औचित्य नहीं है.