केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल में हुए बहाल कुड़ू. कुड़ू की तीन युवा प्रतिभाओं ने सीमित संसाधनों और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपने हौसले और मेहनत से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में चयन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गुरुवार रात घोषित एसएससी जीडी संयुक्त परीक्षा के परिणाम में धोबी टोला रामनगर निवासी बिलखू बैठा की पुत्री नीतू कुमारी, कृष्णा बैठा की पुत्री सुनैना कुमारी और जामुनटोला निवासी नितेश उरांव ने सफलता हासिल की. तीनों ने लिखित परीक्षा पास करने के बाद रांची में मौखिक परीक्षा दी और क्वालीफाई किया. इसके बाद प्रयागराज में मेडिकल फिटनेस टेस्ट में दौड़, हाई जम्प और लांग जम्प जैसी चुनौतियों को पार करते हुए चयनित हुए. नीतू कुमारी, जो 2017 में मैट्रिक परीक्षा की विद्यालय टॉपर रही थीं, ने रांची महिला कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और अब सीआईएसएफ में चयनित हुई हैं. सुनैना कुमारी ने प्रोजेक्ट बालिका स्कूल से इंटरमीडिएट और बीएस कॉलेज लोहरदगा से स्नातक किया और अब बीएसएफ में चयनित हुई हैं. वहीं नितेश उरांव, जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, ने तैयारी कर सीआरपीएफ में स्थान पाया. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले इन युवाओं ने संकल्प लिया था कि वे देश की सेवा करेंगे. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा भी है. यह सफलता दिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और मेहनत से सपने पूरे किये जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

