Street Style Cheese Maggi Recipe: आजकल हर किसी की लाइफ दौड़ भाग वाली हो चुकी है. ऐसे में लोगों को नूडल्स बनाकर खाना बहुत पसंद है. इसकी वजह है कि नूडल्स को बनाने में समय बहुत कम लगता है. या फिर यूं कहें कि यह बहुत जल्दी बन जाता है. आज आपको स्ट्रीट स्टाइल चीज मैगी बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं. यह मैगी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इसे बच्चे और बड़े सभी चाव से खाते हैं. अब जानते हैं इसकी रेसिपी.
चीज मैगी बनाने की सामग्री
- मैगी – 2 पैकेट
- टमाटर – 1 (टुकड़ों में कटा हुआ)
- शिमला मिर्च – 1/2 (टुकड़ों में कटा हुआ)
- हरी मिर्च – 3-4 (टुकड़ों में कटी हुई)
- गरम मसाला – 1 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
- मक्खन – 1 टेबल स्पून
- चीज – 2 क्यूब्स
इसे भी पढ़ें: Cheese Noodle Paratha: सादे पराठे खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें स्वाद से भरपूर चीज नूडल पराठा
चीज मैगी बनाने का तरीका
- चीज मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून लें.
- अब आप इसमें टमाटर डालकर अच्छे से पका लें.
- फिर आप एक बाउल में गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और पहले से उबले हुए नूडल्स को मिला लें.
- इसके बाद आप सब्जियों के मिश्रण को तेल छोड़ने तक पकाते रहें.
- अब आप इसमें 2 कप पानी और नूडल्स डाल दें.
- फिर आप थोड़ी देर के लिए नूडल्स को पका लें.
- अंत में इसमें कद्दूकस चीज डालें और 1 मिनट के लिए ढक्कन बंद कर दें.
- अब आप आपनी गरमा गरम चीज मैगी को सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Noodle Samosa Recipe: नहीं खाया होगा ऐसा नूडल समोसा, जल्दी से घर पर बनाकर करें ट्राई
इसे भी पढ़ें: Creamy Noodles Recipe: शाम को लगी हो ज़ोरों की भूख तो 5 मिनट में बनाएं क्रीमी नूडल्स

