सातों दिन अलग-अलग मु्द्दों पर जानकारी दी जायेगी कुड़ू लोहरदगा. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको कुड़ू की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने प्रखंड के पंडरा गांव को गोद लिया है. यहां हर वर्ष जागरूकता, पर्यावरण, स्वच्छता और सामाजिक सहायता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस वर्ष कार्यक्रम पदाधिकारी कुन्दन गिद्ध के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा तथा ग्रामवासियों और पदाधिकारियों से भेंट कर उन्हें एनएसएस के महत्व से अवगत कराया जायेगा. दूसरे दिन जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता और महत्व पर चर्चा होगी. तीसरे दिन इंटरनेट सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. चौथे दिन मानव तस्करी और उसके रोकथाम पर विचार-विमर्श होगा. पांचवें दिन प्रौढ़ शिक्षा और इच वन, टीच वन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. छठे दिन सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलायी जाएगी तथा बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में जानकारी दी जायेगी. अंतिम दिन समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. बृजेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवी दिवाकर और कॉलेज सचिव इंद्रजीत भारती द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. शुक्रवार को कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

