22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल रेस में किशन कुमार बने विजेता

लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स डे का समापन हुआ. इस मौके पर सीनियर बालक वर्ग का साइकिल रेस नंदलाल हाई स्कूल अरू से आयोजित किया गया. इसमें प्रथम स्थान पर किशन कुमार, द्वितीय स्थान पर ज्योतिस टोप्पो रहे. वहीं बालक तथा बालिका वर्ग का हॉफ मैराथन, जो एक्कागुरी फुटबॉल ग्राउंड से […]

लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स डे का समापन हुआ. इस मौके पर सीनियर बालक वर्ग का साइकिल रेस नंदलाल हाई स्कूल अरू से आयोजित किया गया.

इसमें प्रथम स्थान पर किशन कुमार, द्वितीय स्थान पर ज्योतिस टोप्पो रहे. वहीं बालक तथा बालिका वर्ग का हॉफ मैराथन, जो एक्कागुरी फुटबॉल ग्राउंड से टायनी टास्क तक था, की विजेता दया ज्योति उरांव रही. सत्यम कुमार द्वितीय स्थान पर रहे.

मौके पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण सिंह, शिशिर टोप्पो, गोवर्धन शर्मा, सज्जाद खान, मोहिबुल्लाह अंसारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. भंडरा प्रखंड की प्रमुख अनिता मिंज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है.

विद्यालय के प्रवीण सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी काजल कुमारी, सत्यम उरांव, प्रिंस कुमार, इंद्राणी कुजूर को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रेफरी एस सुजाउदीन राजा एवं नरेश नागुरी को बधाई दी गयी.

इस अवसर पर रघुवीर शर्मा, सुनीता चितौडा, शंकर झा, एन मिश्र, राजेश कुमार, बीके बडाईक, सुबीर चक्रवर्ती, अतुल कुमार, लव कुमार, अनिल एक्का, किरण कुमार, ज्योति पांडेय, रीना रितिका, कुमारी संझत, अर्पणा गुप्ता, पुष्पा मिंज, सरिता कुमारी, प्रिति गुप्ता, उमा अग्रवाल, वर्षा प्रजापति, तहासीन शमा, चांदनी, नंदनी, नेहा, पुजा, रूबी, दीपमाला सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें