शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की खेप पहुंचने के बाद मरीजों को काफी राहत मिली है. हालांकि अब एआरवी केंद्र में एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. यहां वैक्सीन लगाने के लिए आवश्यक इंसुलिन सिरिंज का स्टॉक खत्म हो गया है. ऐसे में मरीजों को बाहर से यह सिरिंज खरीदकर लानी पड़ रही है, तभी उन्हें वैक्सीन दी जा रही है. इधरअस्पताल प्रबंधन ने सिरिंज की समस्या को जल्द दूर करने का दावा किया है. अधिकारियों के अनुसार संबंधित आपूर्तिकर्ता एजेंसी को सूचना दे दी गयी है.
मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
एआरवी केंद्र पर पहुंचे मरीजों का कहना है कि वैक्सीन तो अस्पताल में मिल रही है, लेकिन सिरिंज नहीं मिलने से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. खासकर बच्चों, महिलाओं और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इससे परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

