भंडरा–लोहरदगा : मध्य विद्यालय भीट्ठा में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार एवं पारा शिक्षकों का विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों पक्ष के विवाद में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ने से विद्यालय का माहौल खराब हो गया है. दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप–प्रत्यारोप किया जा रहा है. उक्त मामले पर उपायुक्त के आदेश पर डीएसइ द्वारा विद्यालय में जांच किया जा चुका है.
जांच के बाद एक पक्ष पारा शिक्षकों के समर्थन में राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय से स्थानांतरण करा लेने का फरमान जारी किया गया है. इस मामले को बढ़ते हुए देख कर विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से भंडरा प्रखंड प्रमुख अनिता मिंज, उपप्रमुख ईश्वरी मोहन शर्मा, बीडीओ बंधन लौग ग्रामीणों के साथ बैठक की.
इसमें सभी पारा शिक्षकों को स्थानांतरित करने, ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने की मांग की गयी. बीडीओ ने कहा कि पारा शिक्षकों का स्थानांतरण संभव नहीं है. ग्राम शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग कर दिया जायेगा.
प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का कहना है कि विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक मेरे नियंत्रण में नहीं है. मेरा स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया जाये. बीडीओ के द्वारा विद्यालय में असैनिक कार्य एवं अन्य कागजी जांच हेतु प्रधानाध्यापक से पुस्तिका की मांग किये जाने पर कोई सहयोग नहीं किया गया. प्रधानाध्यापक को दूसरे दिन सभी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.