लोहरदगा. डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो में पदस्थापित शिक्षक शैलेंद्र प्रियदर्शी ने लोहरदगा में केकेएम आवासीय प्राइवेट विद्यालय रेलवे स्टेशन के बगल में कोयल नदी के निकट चलाया जाता है. विद्यालय संचालन में इनकी पत्नी का भी सहयोग मिलता है जो स्वयं बीआरसी हैं. केकेएम आवासीय विद्यालय में सैकड़ों छात्र व छात्राएं पढ़ते हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से मोटी फीस ली जाती है तथा तमाम सुविधाएं देने की बात कही जाती है. लेकिन विद्यार्थियों कोई सुविधा नहीं दी जाती. यहां तक की विद्यार्थियों क ो कोयल नदी के किनारे एक साथ शौचालय के लिये ले जाया जाता है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले मे शौच को लेकर सरकार गंभीर है. प्रधानमंत्री द्वारा खुले में शौच को रोकने के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं भी चलायी जा रही है लेकिन शिक्षक शैलेंद्र प्रियदर्शी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को भी चुनौती देते हुए विद्यार्थियों को खुले में शौच करा रहे हैं. इसे लेकर जिले के प्रबुद्धजन एवं अभिभावकों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्थानीय सांसद एवं विधायक को पत्र प्रेषित कर उचित व्यवस्था कराने तथा शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.
शौचालय की व्यवस्था नहीं
लोहरदगा. डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो में पदस्थापित शिक्षक शैलेंद्र प्रियदर्शी ने लोहरदगा में केकेएम आवासीय प्राइवेट विद्यालय रेलवे स्टेशन के बगल में कोयल नदी के निकट चलाया जाता है. विद्यालय संचालन में इनकी पत्नी का भी सहयोग मिलता है जो स्वयं बीआरसी हैं. केकेएम आवासीय विद्यालय में सैकड़ों छात्र व छात्राएं पढ़ते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement