Waxing Tips in Winters: सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और संवेदनशील हो जाती है. ऐसे में वैक्सिंग करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अगर सही तरीके से वैक्सिंग न की जाए तो त्वचा पर जलन, रैशेज़ और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए सर्दियों में वैक्सिंग से पहले और बाद में कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Waxing Tips in Winters: सर्दियों में वैक्सिंग करते समय न करें ये गलतियां
1. ड्राई स्किन पर वैक्सिंग ना करें
सर्दियों में त्वचा पहले से ही रूखी होती है. बिना मॉइस्चराइज़ किए वैक्सिंग करने से स्किन छिल सकती है. वैक्सिंग से एक दिन पहले अच्छी तरह मॉइस्चराइज़र लगाएं.
2. बहुत ठंडी वैक्स का इस्तेमाल ना करें
ठंडी वैक्स बालों को ठीक से नहीं निकाल पाती और दर्द भी ज़्यादा देती है. वैक्स हमेशा हल्की गुनगुनी होनी चाहिए ताकि वह स्किन पर आसानी से फैल सके.
3. स्किन को अच्छे से साफ न करना
गंदी या ऑयली त्वचा पर वैक्सिंग करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. वैक्सिंग से पहले स्किन को माइल्ड क्लींजर से साफ करना ज़रूरी है.
4. वैक्सिंग के बाद मॉइस्चराइज़र न लगाना
वैक्सिंग के बाद स्किन को पोषण की ज़रूरत होती है. एलोवेरा जेल या हेवी मॉइस्चराइज़र लगाकर त्वचा को शांत करें.
5. तुरंत गर्म पानी से नहा लेना या हाथ पैर धो लेना
वैक्सिंग के बाद पोर्स खुले होते हैं. ऐसे में गर्म पानी से नहाने से जलन हो सकती है. कम से कम 6–8 घंटे तक गर्म पानी से बचें.
सर्दियों में सही तरीके से वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनी रहती है. थोड़ी सी सावधानी आपको स्किन प्रॉब्लम्स से बचा सकती है और वैक्सिंग का अनुभव भी बेहतर बनाती है.
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

