10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु मृत्यु दर रोकने को लेकर प्रशिक्षण

लोहरदगा. ग्राम स्वराज्य संस्थान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षु प्रशिक्षकों को टीका के फायदे के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गयी. एसीएमओ डॉ कैप्टन शेषनारायण झा ने कहा कि पेंटावेलेंट वैक्सीन से बाल मृत्यु दर में कमी आयेगी. कहा कि पहले बच्चों के डिपथीरिया, काली खांसी टेटनस, […]

लोहरदगा. ग्राम स्वराज्य संस्थान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षु प्रशिक्षकों को टीका के फायदे के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गयी. एसीएमओ डॉ कैप्टन शेषनारायण झा ने कहा कि पेंटावेलेंट वैक्सीन से बाल मृत्यु दर में कमी आयेगी. कहा कि पहले बच्चों के डिपथीरिया, काली खांसी टेटनस, हेपेटाइटिस बी के लिए अलग-अलग वैक्सिन दिया जाता था. अब जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह से नयी व्यवस्था के तहत नवजातों को पेंटावेलेंट के माध्यम से टीकाकरण कराया जायेगा. जिससे बच्चे को एक टीका लगाने से ही डिपथीरिया, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस, इन्फलुऐंजा टाइप बी से पूरी बचाव पिछले दस वर्षों से निजी क्लिनिकों में किया जा रहा है. अब सरकारी स्तर से भी इन टीकों का लाभ नवजातों को मिलेगा. जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. कार्यशाला में डॉ एरोन तिग्गा, डॉ ओपी गुप्ता, डॉ आर्या. डॉ रमेश, डॉ मरसा टोपनो, नाजिश अख्तर के अलावे सभी प्रखडांे के चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें