14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी चुनने गयी बच्ची का पैर प्रेशर बम पर पड़ा, विस्फोट से मौत, पांच घायल

किस्को (लोहरदगा) : बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग सीआरपीएफ पिकेट से महज तीन किमी दूर केकरांग झरना के समीप बम विस्फोट से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे की है. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां […]

किस्को (लोहरदगा) : बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग सीआरपीएफ पिकेट से महज तीन किमी दूर केकरांग झरना के समीप बम विस्फोट से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे की है. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि बगड़ू थाना क्षेत्र के पतगछा गांव के करीब 10 लोग मंगलवार सुबह जलावन के लिए लकड़ी जमा करने जंगल गये थे. इसी दौरान नाबालिग बच्ची का पैर जमीन में दबे प्रेशर बम पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया.

मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि सड़क निर्माण के समय ही सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने गड्ढा खोद कर प्रेशर बम को जमीन में गाड़ दिया होगा.

मृत बच्ची के परिजन ने प्रशासन को दी जानकारी : मृत बच्ची की पहचान पतगछा निवासी जगदीश उरांव की पुत्री जमुना कुमारी के रूप में की गयी है.

वहीं, घायलों में खुशी कुमारी व सोनी कुमारी पिता स्वर्गीय फूलदेव उरांव, नीरा कुमारी पिता बिरीया उरांव, संगीता उरांव पति गुरुदयाल उरांव, नदिया उरांव पति कार्तिक उरांव शामिल हैं. मृत बच्ची के परिवार ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी है. प्रशासन ने मृतक के परिजन से शव उठा लेने और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाने को कहा. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.

कभी उग्रवादियों के चंगुल में था यह इलाका : ज्ञात हो की यह इलाका कभी उग्रवादियों के चंगुल में था. पेशरार इलाका में लावापानी, केकरांग सहित मनोरम दृश्य का आनंद लेने भी लोग यहां पहुंचते हैं. मंगलवार की घटना के बाद पयर्टक लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें